A
Hindi News बिहार बिहार: जहरीली शराब कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग गिरफ्तार

बिहार: जहरीली शराब कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग गिरफ्तार

जांच के लिए गठित एसआईटी ने एक होम्योपैथी कंपाउंडर को पकड़ा, जो जहरीली शराब कांड का कथित तौर पर मास्टरमाइंड था। इस मामले में एसआईटी पहले भी 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो प्रतिकात्मक तस्वीर

पटना/सारण:  सारण जहरीली शराब कांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार पुलिस ने शुक्रवार को इस कांड के सिलसिले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस द्वारा गठित एक विशेष जांच दल ने एक होम्योपैथी कंपाउंडर को पकड़ा, जो जहरीली शराब त्रासदी का कथित तौर पर मास्टरमाइंड था।

आपको बता दें कि इस जहरीली शराब कांड में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 38 लोगों की जान चली गई जबकि बीजेपी का दावा है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

सारण एसपी संतोष कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने एक वाहन जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश से रसायन लाने और सारण में मसरख एवं उसके आसपास शराब की आपूर्ति करने के लिए किया जाता था। नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की खाली बोतलें भी बरामद की गईं।’ एसआईटी ने इस मामले में पहले नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। 

उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला कि मास्टरमाइंड (मुख्य आरोपी) अपने साथियों की मदद से होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाता था। वे (आरोपी) सारण जिले के कई इलाकों में अपने विक्रेताओं या सहयोगियों के माध्यम से अवैध शराब की आपूर्ति करते थे।’ 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे सारण जिले में होम्योपैथी दवाओं से बनी नकली शराब की आपूर्ति करते थे और एक आरोपी ने भी इसी शराब का सेवन किया था, लेकिन इलाज के बाद वह बच गया। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए इस आरोप का खंडन किया कि सारण जिले के एक पुलिस थाने में रखी ‘स्पिरिट’ जहरीली शराब कांड के लिए जिम्मेदार थी। 

इनपुट-भाषा