A
Hindi News बिहार बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4900 के पार

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4900 के पार

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में अब तक कुल 4,972 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। शनिवार को बिहार में कोरना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,831 थी।

Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus, Begusarai Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रविवार को सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 141 नए मामले सामने आए।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोत्तरी जारी है। रविवार को सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 141 नए मामले सामने आए। इसी के साथ इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में अब तक कुल 4,972 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। शनिवार को बिहार में कोरना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,831 थी।

शनिवार को आए थे 233 नए मामले
राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 233 नए मामले मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार तक 95,473 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। रविवार तक के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए थे। स्वास्थ्य सचिव ने बताया था कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा था कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग भी की जा रही है।


प्रवासियों के आने के बाद आई तेजी
बता दें कि बिहार में प्रवासियों की वापसी के बाद से ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। अभी तक सामने आए अधिकांश मामले प्रवासियों से ही संबंधित हैं। सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में प्रवासियों के चलते मामलों में तेज बढ़ोत्तरी देखी गई है। इन राज्यों में पंजाब, केरल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार और झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक संक्रमण के मामलों में तेजी बरकरार रह सकती है।