A
Hindi News बिहार बिहार: पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 194 मामले मिले, 2417 केस एक्टिव

बिहार: पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 194 मामले मिले, 2417 केस एक्टिव

 बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 194 मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4745 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से 2298(48.42 प्रतिशत) ठीक हो गए हैं।

बिहार: पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 194 मामले मिले, 2417 केस एक्टिव- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार: पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 194 मामले मिले, 2417 केस एक्टिव

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 194 मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4745 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से 2298(48.42 प्रतिशत) ठीक हो गए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2417 है। जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक 95473 लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें करीब 5 प्रतिशत की दर से 4745 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 2298 (48.42 प्रतिशत) ठीक हो चुके हैं। अभी 2417 केस एक्टिव हैं।

बताया गया कि कुल 4745 पॉजिटिव में से 3454 माइग्रेंट्स हैं जो 3 मई के बाद अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं।बिहार में अब तक 1491 ट्रेन से 20,80,800 माइग्रेंट्स आ चुके हैं। आज 4 ट्रेन से 6600 लोग आ रहे हैं जबकि कल 10 ट्रेन से 13200 लोग आएंगे। बिहार में अभी 7530 कोरेण्टाइन सेंटर में 263880 लोग रह रहे हैं। 1248873 लोग निर्धारित अवधि पूरी करके घर जा चुके हैं।