A
Hindi News बिहार बिहार में Coronavirus से अबतक 24 की मौत, संक्रमण के कुल 4049 केस

बिहार में Coronavirus से अबतक 24 की मौत, संक्रमण के कुल 4049 केस

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4049 हो चुकी है।

बिहार में Coronavirus से अबतक 24 की मौत, संक्रमण के कुल 4049 केस- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार में Coronavirus से अबतक 24 की मौत, संक्रमण के कुल 4049 केस

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4049 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से सीतामढी जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 24 हो गयी।

कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 24 मरीजों में खगडिया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सिवान एवं सीतामढी में दो-दो लोगों की मौत हुई है। मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य में पटना में 260, बेगूसराय में 247, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 190, जहानाबाद में 161 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है । बिहार में अबतक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1803 मरीज ठीक हुए हैं।