A
Hindi News बिहार बिहार में Coronavirus के कुल संक्रमित 908 हुए, 29 नए केस मिले

बिहार में Coronavirus के कुल संक्रमित 908 हुए, 29 नए केस मिले

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गयी है।

बिहार में Coronavirus के कुल संक्रमित 908 हुए, 29 नए केस मिले- India TV Hindi बिहार में Coronavirus के कुल संक्रमित 908 हुए, 29 नए केस मिले

पटना: बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो 29 नये मामले सामने आए, उनमें नौ मामले नवादा के हैं जबकि भागलपुर में 06, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास एवं खगडिया में 03-03 तथा गोपालगंज में 02 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार के सभी 38 जिले कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 116 मामले अब तक मुंगेर में आए हैं जबकि पटना में 80, रोहतास में 75, नालंदा में 63, बक्सर में 59, बेगूसराय में 43, सिवान में 34, कैमूर एवं भागलपुर में 32-32, मधुबनी एवं खगडिया में 30-30, पश्चिम चंपारण में 27, नवादा एवं गोपालगंज में 24-24, जहानाबाद व भोजपुर में 21-21 मामले सामने आए हैं।

दरभंगा में 18, औरंगाबाद में 15, पूर्वी चंपारण में 14, कटिहार, मुजफ्फरपुर एवं अरवल में 12-12, समस्तीपुर में 11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में 09-09 मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 40,150 नमूनों की जांच की जा चुकी है वहीं संक्रमित 390 मरीज ठीक हुए हैं।