A
Hindi News बिहार बिहार: कोरोना के मामले बढ़कर हुए 6183, जानिए किस जिले में हैं कितने मामले

बिहार: कोरोना के मामले बढ़कर हुए 6183, जानिए किस जिले में हैं कितने मामले

बिहार में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6183 हो गई है।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

पटना. बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को सूबे में कोरोना वायरस के 140 नए मरीज मिले और 370 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। नए मरीज सामने आने के बाद बिहार में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6183 हो गई है।

इन मामलों से से 3686 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में इस वक्त 2461 एक्टिव केस हैं। बिहार के कुल 6183 मामलों में से 4349 माइग्रेंट्स हैं जो 3 मई के बाद अलग-अलग राज्यों से बिहार आये हैं।

आइए आपको बतातें हैं बिहार के किस जिले से आए हैं कितने मामले

Image Source : Bihar District Wise CoronavirusBihar District Wise Coronavirus