Bihar Cabinet Expansion : बिहार में नीतीश सरकार अपनी कैबिनेट का विस्तार करने के साथ ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन के साथ ही गृह विभाग अपने पास ही रखा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास के साथ ही ग्रामीण विकास कार्य विभाग मिला है। वित्त और संसदीय कार्य विभाग विजय चौधरी को मिला है। वहीं तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है।
Image Source : INDIA TVPortfolios of new ministers in Bihar
राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नीतीश ने अपनी कैबिनेट का विस्तार आज किया। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जबकि जनता दल यूनाइटेड के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें नीतीश ने सभी पुराने मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है। वहीं कांग्रेस के दो विधायक मंत्री बनाए गए हैं जबकि हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद मिला है।
आरजेडी से 16 मंत्री
आरजेडी कोटे के 16 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ-1.तेज प्रताप यादव, 2.आलोक मेहता, 3.अनिता देवी, 4.सुरेंद्र यादव, 5.चंद्रशेखर, 6.ललित यादव, 7.जितेंद्र राय, 8.रामानंद यादव, 9.सुधाकर सिंह, 10.कुमार सर्वजीत, 11.सुरेंद्र राम, 12.शमीम अहमद, 13.शहनवाज, 14. मो. इसराइल मंसूरी, 15. कार्तिक सिंह. 16.समीर महासेठ
Image Source : INDIA TVNitish kumar divided portfolios of new ministers
जेडीयू कोटे से 11 मंत्री-1.विजय चौधरी, 2.बिजेंद्र यादव, 3.अशोक चौधरी, 4.शीला मंडल, 5.श्रवण कुमार, 6.संजय झा, 7.लेसी सिंह, 8.जमा खान, 9.जयंत राज, 10.मदन सहनी,11.सुनील कुमार
Image Source : INDIA TVBihar Cabinet Expansion