A
Hindi News बिहार Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट का विस्तार, तेज प्रताप, विजय चौधरी समेत 31 विधायकों ने ली शपथ

Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट का विस्तार, तेज प्रताप, विजय चौधरी समेत 31 विधायकों ने ली शपथ

Bihar Cabinet Expansion :राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 16 विधायक और जनता दल यूनाइटेड के 11 विधायकों को मंत्री की शपथ दिलायी गई।

Bihar Cabinet Expansion - India TV Hindi Image Source : PTI Bihar Cabinet Expansion

Highlights

  • जनता दल यूनाइटेड के 11 विधायक बने मंत्री
  • राष्ट्रीय जनता दल के 16 विधायकों ने मंत्री की शपथ ली

Bihar Cabinet Expansion : बिहार में नवगठित नीतीश (Nitish Kumar) सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया। कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में इन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जबकि जनता दल यूनाइटेड के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें नीतीश ने सभी पुराने मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है। वहीं कांग्रेस के दो विधायक मंत्री बनाए गए हैं जबकि हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद मिला है। 

उपेंद्र कुशवाहा को नहीं मिली जगह

वहीं नीतीश से मंत्री पद की उम्मीद लगाए उपेंद्र कुशवाहा को निराश होना पड़ा है। नीतीश कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं मिली है। उम्मीद थी कि इस कैबिनेट विस्तार में नीतीश उपेंद्र कुशवाहा को कैबिनेट में शामिल करेंगे। लेकिन उनका पत्ता कट गया है। नीतीश ने अपने पुराने मंत्रियों पर ही भरोसा जताया है। वहीं शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी। हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंगे। 

नीतीश कैबिनेट

आरजेडी कोटे के मंत्री
1.तेज प्रताप यादव
2.आलोक मेहता
3.अनिता देवी
4.सुरेंद्र यादव
5.चंद्रशेखर
6.ललित यादव
7.जितेंद्र राय
8.रामानंद यादव
9.सुधाकर सिंह
10.कुमार सर्वजीत
11.सुरेंद्र राम
12.शमीम अहमद
13.शहनवाज
14. मो इसराइल मंसूरी
15. कार्तिक सिंह
16.समीर महासेठ

जेडीयू कोटे के मंत्री
1.विजय चौधरी
2.बिजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.शीला मंडल
5.श्रवण कुमार
6.संजय झा
7.लेशी सिंह
8.जमा खान
9.जयंत राज
10मदन सहनी
11.सुनील कुमार

निर्दलीय 
सुमित
हम पार्टी 
संतोष सुमन