A
Hindi News बिहार बिहार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से होगा शुरू, पहली कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

बिहार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से होगा शुरू, पहली कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

बिहार विधानसभा का अगला सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा और चार दिनों तक चलेगा। इसका फैसला आज नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया।

बिहार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से होगा शुरू, पहली कैबिनेट बैठक में लगी मुहर- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से होगा शुरू, पहली कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

पटना: बिहार विधानसभा का अगला सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा और चार दिनों तक चलेगा। इसका फैसला आज नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया। कैबिनेट ने 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलनेवाले सत्र को हरी झंडी दे दी है। कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई। इस बैठक में नीतीश कैबिनेट के सभी नवनियुक्त मंत्री मौजूद थे। इससे पहले कल नीतीश कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ ली थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे राजग के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। 69 वर्षीय नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ग्रहण की। समझा जाता है कि तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। 

नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह के रिकार्ड को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं जिन्होंने आजादी से पहले से लेकर 1961 में अपने निधन तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी थीं । कुमार ने सबसे पहले 2000 में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन बहुमत नहीं जुटा पाने के कारण उनकी सरकार सप्ताह भर चली और उन्हें केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री के रूप में वापसी करनी पड़ी थी। 

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शपथ लेने वालों में जद(यू) कोटे से विजय कुमार चौधरी का नाम प्रमुख है। इसके अलावा सुपौल से जद(यू) विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी तथा पुलपरास से विधायक शीला कुमारी शामिल हैं। भाजपा के कोटे से नीतीश सरकार में वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद मंगल पांडे ने शपथ ग्रहण की। पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे । 

इसके अलावा आरा से भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह तथा राजनगर से विधायक रामप्रीत पासवान ने भी शपथ ग्रहण की । रामप्रीत पासवान ने मैथिली में शपथ ली । नीतीश सरकार में दरभंगा के जाले सीट से विधायक जीवेश कुमार ने भी मैथिली में शपथ ली। औराई से भाजपा विधायक रामसूरत राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली । हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने शपथ ग्रहण की । वहीं विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । सहनी ने इस बार सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन वे चुनाव हार गए थे । वीआईपी पार्टी को चुनाव में चार सीटें मिलीं । बिहार में हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जद(यू) को 43 जबकि भाजपा को जद(यू) से 31 सीट अधिक (74 सीट) हासिल हुईं ।

इनपुट-भाषा