A
Hindi News बिहार बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से किस्मत आजमाएंगी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से किस्मत आजमाएंगी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह

पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “रिश्ते में समय निकालना पड़ता है। मुझसे जितना हो पाएगा, मैं करूंगी। मैंने पहले भी किया है और आगे भी करूंगी। अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहूंगी।”

Pawan singh, Jyoti Singh- India TV Hindi Image Source : FILE पवन और ज्योति सिंह

सासाराम:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी सरगर्मी बढने लगी है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से किस्मत आजमाएंगी। 

इस बार हम दोनों चुनाव लड़ेंगे

रोहतास जिले में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची ज्योति ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, “देखिए चुनाव तो कोई भी लड़ सकता है और पवन सिंह जी तो लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इस बार हम दोनों चुनाव लड़ने जा रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों पति-पत्नी एक ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, ज्योति ने कहा, “जी बिल्कुल। अगर हमें मौका मिलता है, तो यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात होगी।” 

मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहूंगी

पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “रिश्ते में समय निकालना पड़ता है। मुझसे जितना हो पाएगा, मैं करूंगी। मैंने पहले भी किया है और आगे भी करूंगी। अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहूंगी।” 

पवन सिंह ने साल 2024 में संपन्न लोकसभा चुनाव में बिहार के काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाई थी। हालांकि, उन्हें भाकपा माले के उम्मीदवार राजा राम सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।