A
Hindi News बिहार हैपी बर्थडे पर लालू के होठों पे दिखी बड़ी मुस्कान, बेटे-बेटियों और नाती-नातिनों के साथ काटा केक

हैपी बर्थडे पर लालू के होठों पे दिखी बड़ी मुस्कान, बेटे-बेटियों और नाती-नातिनों के साथ काटा केक

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है। लालू ने राबड़ी, बेटे तेजस्वी, बेटियों और नाती-नातिनों के साथ बर्थडे का केक काटा। लालू के होठों पर वही बड़ी मुस्कान दिखी। तेजस्वी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं।

happy birthday lalu yadav- India TV Hindi Image Source : TWITTER (TEJASHWI YADAV) आज है लालू का जन्मदिन

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 76वां जन्मदिन है और उनके जन्मदिन को लेकर पटना स्थित राबड़ी आवास में काफी चहल-पहल है। देर रात लालू ने बेटे-बेटियों और नाती-नातिनों के साथ केक काटा। राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। केक काटने के बाद लालू के होठों पर वही बड़ी मुस्कान देखी गई। लालू परिवार के सदस्यों के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। तेजस्वी यादव ने लालू के बर्थडे की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं और पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।  

लालू के जन्मदिन को लेकर उनका पूरा परिवार ही नहीं बल्कि लालू के समर्थक और राजद के नेता- कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं। बता दें कि शनिवार की शाम लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंचीं और उन्होंने भी पिता के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहिणी आचार्य उनके बेटे, बड़ी बेटी मीसा भारती एवं उनके बच्चे, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव और साथ  में राबड़ी देवी भी दिख रही हैं। 

रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा है- "पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन की बधाई, आप लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई... हैप्पी बर्थडे पापा आपको हमारी उम्र लग जाए."

राजद धूमधाम से मनाएगा लालू का जन्मदिन

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।  पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आज लालू के चाहने वाले नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे। यहां 76 पाउंड का केक काटा जाएगा। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्य के सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को नोटिस जारी करके लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को "सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस" के रूप में मनाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि इस बार लालू प्रसाद यादव पहले से काफी स्वस्थ लग रहे हैं और पटना में ही है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। इससे पहले लालू काफी बीमार थे।