बिहार की ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, आधी रात को करोड़ों की चोरी कर अपराधी हुए फरार; घटना CCTV में कैद
भागलपुर में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की ज्वेलरी दुकान में घुसे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने लगभग दो से तीन करोड़ रुपये की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया।
बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में स्थित सचिन ज्वेलर्स एंड संस की ज्वेलरी दुकान में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने दुकान के पीछे के ग्रिल और शटर को तोड़कर अंदर घुसकर लगभग दो से तीन करोड़ रुपये की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी चुरा ली। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों को आभूषणों के डिब्बे छत से फेंकते हुए और दीवार कूदकर फरार होते देखा गया।
तिजोरी का भी ताला तोड़ा
अपराधियों ने छत से परिसर में प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरों को काला पॉलीथिन और कागज से ढक दिया। इसके बाद उन्होंने दुकान के दरवाजे और शटर तोड़े, और ज्वेलरी को अपनी जेबों में भरने के साथ-साथ तिजोरी का ताला भी तोड़ दिया। चोरी किए गए आभूषणों की कुल कीमत बाजार में 3 से 7 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद व्यवसायी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
"दुकान में स्टाफ नहीं रखते थे"
व्यवसायी के पुत्र, पीयूष कुमार ने बताया कि उनके परिवार का यह व्यवसाय पिछले 24 सालों से चल रहा था और वे स्टाफ नहीं रखते थे। चोरी की वारदात से उनके पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। घटना की जानकारी एसपी पूरण कुमार झा और स्थानीय सांसद राजेश वर्मा को दी गई, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आंदोलन करने की चेतावनी
स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी। नवगछिया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष आनंद शाह ने इस चोरी को पुलिस के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि विधि-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द ही चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी नहीं की, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती, जिससे अपराधी खुलेआम चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जब तक चोरी गए आभूषणों की बरामदगी नहीं होती, तब तक बाजार बंद रखने का भी आह्वान किया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे, जिससे व्यवसायियों में आक्रोश है। (रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप)
ये भी पढ़ें-
युवाओं को लेकर CM योगी का बयान, बोले- इनकी उपेक्षा कर कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता