A
Hindi News बिहार VIDEO: टोपी, चश्मा और मूछों पर ताव, पुराने अंदाज में सोनपुर मेला देखने पहुंचे 'छोटे सरकार', सवालों का दिया दिलचस्प जवाब

VIDEO: टोपी, चश्मा और मूछों पर ताव, पुराने अंदाज में सोनपुर मेला देखने पहुंचे 'छोटे सरकार', सवालों का दिया दिलचस्प जवाब

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह आज सोनपुर मेला देखने पहुंचे। उन्होंने सबसे महंगा भैंसा देखा और कहा कि वे इसे खरीद नहीं सकते। वहीं उनका दो घोड़ा भी इस मेले की शान बढ़ा रहा है।

Anant Singh, Sonpur Mela- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुराने अंदाज में सोनपुर मेला देखने पहुंचे 'छोटे सरकार

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला देखने के लिए बाहुबली नेता अनंत सिंह भी पहुंचे। इस मेले में उनका दो घोड़ा भी प्रदर्शनी के लिए लाया गया है। अनंत सिंह ने जहां अपने घोड़ों की रेस लगवाई वहीं मेले परिसर के सबसे महंगे भैंसे को भी देखा। 

 लोगों की उमड़ी भीड़

अनंत सिंह मेला परिसर अपने पुराने अंदाज में पहुंचे। उनके सिर पर गोल टोपी, आंखों पर चश्मा था और वे बार-बार मूछों पर ताव देते हुए नजर आए। मेला परिसर में पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।  अनंत सिंह अपने बेटे अभिषेक के साथ इस मेले में पहुंचे थे। 

बुलेट और लाडला की रेस

अनंत सिंह ने अपने दोनों घोड़े बुलेट और लाडला की रेस करवाई।  लाडला पर अनंत सिंह के बेटे अभिषेक ने सवारी की। सोनपुर मेले में अलग-अलग नस्ल के एक से बढ़कर एक घोड़े आए हैं। अनंत सिंह अपने घोड़े लाडले से रेस लगाने की चुनौती भी दी।  दरअसल, सोनपुर मेले में कई वर्षों से घोड़े की रेस प्रतियोगिता बंद है। इस पर अनंत सिंह ने कहा कि पहले हम इंटरेस्ट लेते थे तो घोड़े की रेस होती थी लेकिन फिर हम जेल के चक्कर में रह गए तो फिर यह बंद हो गया। 

सबसे महंगा भैंसा

सोनपुर मेले में 2 करोड़ 5 लाख रुपये का सबसे महंगा भैंसा भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उसे भी देखने के लिए बाहुबली अंनत सिंह पहुंचे। भैंसे का दाम सुनकर उन्होंने कहा कि वह हमारे लायक भैसा नहीं है हम उसे नहीं खरीद पाएंगे। अनंत सिंह से जब यह सवाल किया गया कि ऐसी चर्चा है कि यह भैंसा शराब और बियर पीता है लेकिन बिहार में शराबबंदी है, इसलिए भैंसे को परेशानी हो रही है। इस पर अनंत सिंह ने कहा है कि अगर पीने वाला होगा तो पी ही लेगा।

मेला अब पहले जैसा नहीं रहा: अनंत सिंह

मेले को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि यह मेला अब पहले जैसा नहीं रहा, काफी बदलाव आया है। पहले लोग इस मेले में 10-15 दिन रहते थे। लेकिन अब गंगा पर पुल बन जाने के चलते पटना लौट जाते हैं। वहीं सोनपुर मेला शुरू हुए पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक थिएटर की इजाजत नहीं मिली है, इस सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।