पटना: सुपर 30 के संस्थापक और गणितिज्ञ आनंद कुमार को 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार से नवाजा है। सम्मान मिलने पर आनंद कुमार का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मैं देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इसके बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया। मुझे कल दोपहर में इसकी जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुझे दुनियाभर से बच्चों ने फोन कर बधाई दी।'
आनंद ने कहा, 'इस पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी बढ़ी है। हम दूसरे राज्यों के छात्रों को शामिल करने के लिए सुपर 30 कार्यक्रम का और विस्तार करना चाहते हैं और इस साल के आखिर तक ऑनलाइन शिक्षा भी शुरू करना चाहते हैं।'
बिहार के 3 लोगों को मिला पद्म श्री पुरस्कार
बता दें कि इस बार बिहार के 3 लोगों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है। आनंद कुमार को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में, नालंदा के कपिलदेव प्रसाद को कला के क्षेत्र में और मधुबनी की सुभद्रा देवी को भी कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है।
एक तरफ आनंद कुमार ने गरीब बच्चों की पढ़ाई का सपना पूरा किया, वहीं कपिलदेव प्रसाद 15 साल की उम्र से बुनकरी के काम से जुड़े। 55 सालों से बुनकरी का काम कर रहे कपिलदेव प्रसाद ने कई लोगों को इसकी ट्रेनिंग दी और उन्हें कुशल बनाया। इसके अलावा सुभद्रा देवी पेपरमेसी आर्टिस्ट हैं और उन्होंने गुड़िया और खिलौने बनाने का काम कई लोगों तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
मुलायम सिंह यादव समेत पद्म विभूषण पाने वाले 6 लोग कौन हैं? कुमार मंगलम बिड़ला समेत इन 9 लोगों को मिला है पद्म भूषण, जानें सभी के बारे में
वित्त मंत्री की इस बात से खुल गया बजट का राज़? मध्यम वर्ग के लिए हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं