A
Hindi News बिहार VIDEO: प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

VIDEO: प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, बिहार के गया में भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का एक विमान शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात ये है कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

VIDEO: प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित- India TV Hindi Image Source : ANI VIDEO: प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Highlights

  • गया शहर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की
  • एयरक्राफ्ट एम-102 से दी जाती है ट्रेनिंग
  • वायुसेना के अधिकारी विमान को अपने एयर बेस पर ले गए

पटना: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हल्के विमान ने शुक्रवार को तकनीकी खराबी के कारण बिहार के बोधगया में आपात स्थिति में लैंडिंग की। एक अधिकारी ने बताया कि इसमें सवार एक प्रशिक्षु (ट्रेनी) सहित दो पायलट सुरक्षित हैं। दो सीटों वाले विमान एम-102 का इस्तेमाल गया के वायु सेना स्टेशन द्वारा प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, बिहार के गया में भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का एक विमान शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात ये है कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

अधिकारी ने कहा कि दो पायलट थे, जिनमें से एक विमान में प्रशिक्षण ले रहा था, तभी तकनीकी खराबी आ गई। दोनों पायलट बोधगया थाना क्षेत्र के बगदाहा बेली अहर गांव में कृषि क्षेत्र में विमान को उतारने में कामयाब रहे। प्रशिक्षण शुक्रवार सुबह ओटीए मैदान में शुरू हुआ था, जहां से इसने उड़ान भरी थी।

गया शहर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना के अधिकारी विमान को अपने एयर बेस पर ले गए हैं।

घटना के बाद वायुसेना के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और विमान को हटाया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए, जिन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग के कारण खेतों में फसल को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है। (इनपुट- IANS/ANI)