A
Hindi News बिहार बिहार विधान परिषद के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, राबड़ी देवी सर्टिफिकेट लेने खुद नहीं पहुंची

बिहार विधान परिषद के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, राबड़ी देवी सर्टिफिकेट लेने खुद नहीं पहुंची

नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी बन गए हैं। निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन बीजेपी, जेडीयू से 2, आरजेडी से चार, माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

बिहार विधान परिषद के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते- India TV Hindi Image Source : ANI बिहार विधान परिषद के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। आज नामांकन की अंतिम तारीख थी। 11 सीटों पर 11 उम्मीदवार उतरने की वजह से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नीतीश कुमार, राबड़ी देवी,  मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी बन गए हैं। निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन बीजेपी, जेडीयू से 2, आरजेडी से चार, माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं। 

सभी को मिला जीत का सर्टिफिकेट

नीतीश कुमार अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे। उनके साथ करीबी सहयोगी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा थे। जबकि पूर्व सीएम राबड़ी देवी सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने विश्वसनीय नेता भोला यादव को भेजा। वो खुद नहीं पहुंची। इसके साथ ही सभी 11 उम्मीदवारों को जीत सर्टिफिकेट मिल गया।

ये थे उम्मीदवार

आरजेडी की तरफ से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली उम्मीदवार थे। सीपीआई-एमएल से एक प्रत्याशी शशि यादव ने भी नामांकन दाखिल किया था। बीजेपी ने मंगल पांडे, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। जेडीयू कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर उम्मीदवार थे।