Agneepath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हो रही भयंकर आगजनी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बिहार के गृह विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि 12 जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ गुरुवार को शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन आज शुक्रवार को भी जारी रहे। आज भी बक्सर, आरा, समस्तीपुर, बरौनी, लखीसराय और औरंगाबाद जैसे बिहार के कई जिलों में ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया गया।
बिहार के इन जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट और मोबाइल सेवा
उपद्रवियों द्वारा उग्र प्रदर्शन और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। बिहार के जिन जिलों में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण शामिल है। इन जिलों में 17 जून की दोपहर 2:00 बजे से 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। साथ ही साथ सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी प्रभावित रहेगा।
बिहार में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी ट्रेन की 28 बोगियां
बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्र्रेन की 28 बोगियों में आग लगा दी। समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डब्बों को आग के हवाले कर दिया।
आरपीएफ अवर निरीक्षक निरंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि दिल्ली से जयनगर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के लगभग 10 डब्बे को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। प्रदर्शकारियों ने समस्तीपुर में रेल गुमटी संख्या 54 पर भी रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया और शहर में सड़कों पर खड़ी एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की।