A
Hindi News बिहार पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल

पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल

हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Patna - India TV Hindi Image Source : ANI पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल

Highlights

  • हादसे को लेकर पुलिस की जांच जारी है
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पर पलट गया। हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया, "पटना के बेउर मोड़ के पास आज तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक के नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से पुलिस गश्ती वाहन पलट गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।"