पटना: देशभर में लॉकाडाउन घोषित होने के बाद दूसरे राज्यों से बड़ी तादाद में लोग बिहार वापस लौटे लोगों में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद दिल्ली और यूपी से बड़ी तादाद में लोग बिहार वापस लौटने के लिए उमड़ पड़े थे। दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से सैकड़ों बसें इन प्रवासी मजदूरों को वापस लौटने के लिए सेवा में लगाई गई थी। हालांकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ऐसे में तो लॉकडाउन का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा।
उधर लॉकडाउन लागू होने के महीने भर बीतने के बाद बिहार में दुकानों के खुलने को लेकर शाम में मुख्य सचिव करेंगे बैठक। जिलों के DM से फीडबैक लिया जाएगा। मीटिंग के बाद इस संबंध में लिए जाने वाले फैसले की जानकारी दी जाएगी।
Related Video