A
Hindi News बिहार बिहार में कोविड-19के 33 नए मामले, कुल केस 1178, राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना लेकर आए प्रवासी

बिहार में कोविड-19के 33 नए मामले, कुल केस 1178, राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना लेकर आए प्रवासी

बिहार में 65 वर्षीय महिला समेत कम से कम 33 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,178 हो गई है।

Bihar Coronavirus Updates, Quarantine Center in Samastipur, Coronavirus Updates- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL 33 more test positive for Covid-19 in Bihar, total count 1178.

पटना: बिहार में 65 वर्षीय महिला समेत कम से कम 33 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,178 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 33 नए मामलों में से सबसे अधिक 14 मामले मधुबनी जिले में सामने आए हैं। इसके बाद भोजपुर में छह और समस्तीपुर में तीन मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि दो-दो मामले जमुई, पूर्णिया और सिवान में तथा एक-एक मामला पटना, भागलपुर, कैमूर और लखीसराय में सामने आया है।

बिहार में 718 लोगों का इलाज जारी
कुमार ने शनिवार देर रात ट्वीट किया, ‘बिहार में कोविड-19 से 33 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामले 1178 हो गए हैं। हम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ 33 मरीजों की आयु और उनके निवास स्थान की सूची भी जारी की है। राज्य में अब 718 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। बिहार में अभी तक कोविड-19 से 8 लोग जान गंवा चुके हैं। 2 लोगों की पटना तथा एक-एक व्यक्ति की रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, खगड़िया और सीतामढ़ी में मौत हुई। 

प्रवासियों में 560 कोरोना संक्रमित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे में जान गंवाने वाले सभी आठों लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं। वहीं, इस संक्रामक रोग से अब तक 453 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली, गुजरात तथा महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों में से 560 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में 10385 माइग्रेंट्स का कोरोना टेस्ट हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा दिल्ली से 172 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, गुजरात से 128, महाराष्ट्र से 123, पश्चिम बंगाल से 26 और हरियाणा से 25 पॉजिटिव केस बिहार आए हैं।