पटना: बिहार के 2 जिलों में जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है और 7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। बिहार के बेतिया जिले में जहरीली शराब की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 12 हो गया है, गुरुवार तक यह आंकड़ा 9 था लेकिन अस्पताल में भर्ती 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया है जिस वजह से बेतिया में हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है।
बेतिया के अलावा गोपालगंज जिले में भी जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है, दोनों जिलों में जहरीली शराब की वजह से अबतक 25 लोगों की जान जा चुकी है। गोपालगंज में 7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बिहार में कई सालों से शराब बंदी लागू है लेकिन राज्य में में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और आरोप है कि पंचायत चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए जो शराब बांटी वह जहरीली हो गई थी। शराबबंदी की बावजूद हुई शराब की सप्लाई प्रसासन की लापरवाही मानी जा रही है और इस हादसे के बाद दोनों जिलों की पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। गोपालगंज के कलेक्टर के निर्देश पर अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गांवों में कच्ची शराब की सप्लाई की गई थी।