1) इसमें भाग लेने वाले फ़ैंस कहलाएंगे.
2) फ़ैंस को उनके शहर के मॉल में फ़ोटो खींचने के पांच दिन के अंदर तस्वीर अपलोड करनी होगी.
3) आपको ये तस्वीर मॉल में लगे सेट-अप के या तो कटघरे में बैठकर खींचनी है या फिर रजत शर्मा जी की तस्वीर के साथ.
4) आप की अदालत शो के दर्शक के रुप में फ़ैन का चयन का फ़ैसला चैनल के मैनेजमेंट का होगा जो पूरी तरह मान्य होगा.
5) फ़ैन को शो का हिस्सा बनने के लिए ये गतिविधि शुरु होने के एक साल के भीतर बुलाया जा सकता है.
6) फ़ैन चाहे दिल्ली-एनसीआर का हो या कहीं और का, उसे आने जाने, रहने और खानेपीने का ख़र्चा ख़ुद उठाना पड़ेगा.
7) यात्रा, रहने, खानेपीने और शूटिंग के दौरान फ़ैन के साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए इंडिया टीवी ज़िम्मेवार नहीं होगा.