Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. इस कारण कुंडली में लगता है पितृ दोष, जानिए इससे होने वाले नुकसान और कैसे पाएं राहत

इस कारण कुंडली में लगता है पितृ दोष, जानिए इससे होने वाले नुकसान और कैसे पाएं राहत

जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उन्हें कुछ उपाय करना लाभकारी होगा इससे उनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 25, 2022 17:53 IST
pitra dosh
Image Source : INSTAGRAM/COSMOSVEDICWORLD pitra dosh 

Highlights

  • सूर्य और राहु की युति से कुंडली में पितृदोष लगता है
  • जानिए पितृदोष से होने वाले नुकसान के बारे में

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में दूसरे, चौथे, पांचवे, सातवें, नौंवे और दसवें भाव में सूर्य राहु या सूर्य शनि की युति हो रही है तो माना जाता है कि पितृ दोष योग बन रहा है। लग्नेश यदि छठे आठवें बारहवें भाव में हो और लग्न में राहु हो तो भी पितृदोष बनता है। यह एक ऐसा दोष होता है जो दुखों को एक साथ देने की क्षमता रखता है। 

घर के अंदर ना लगाएं ये कांटेवाला पौधा, होगा नुकसान, लेकिन यहां लगाया तो चमक उठेगा बिजनेस

पितृ दोष से होने वाले नुकसान

  • मानसिक और शारीरिक संतुलन बिगड़ जाता है
  • किसी भी एग्जाम में सकारात्मक रिजल्ट प्राप्त का नहीं होना
  • वैवाहिक जीवन में किसी न किसी तरह से कलह बना रहना
  • नौकरी मिलने में परेशानी आना
  • सरकारी या प्राइवेट नौकरी में बॉस का नाखुश रहना
  • विवाह होने में किसी न किसी तरह की अड़चन आना
  • गर्भधारण करने में समस्या होना
  • बच्चे की अकाल मृत्यु हो जाना
  • किसी भी निर्णय को लेने में परेशानी होना या फिर बिना किसी की सलाह के बगैर निर्णय न ले पाना
  • अधिक पैसा कमाने के बाद भी बरकत न होना
  • अधिक मेहनत करने के बावजूद बिजनेस में नुकसान होना
  • लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाना
  • घर में किसी न किसी सदस्य का बीमार रहना
  • पितृ दोष के कारण धन हानि का सामना करना पड़ता है।

Holashtak 2022: इस तारीख से लगेंगे होलाष्टक, इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें ये शुभ काम

पितृ दोष के लक्षण

  • घर की दीवारों में दरारें पड़ जाना
  • मांगलिक कामों में किसी न किसी तरह की अड़चन आना
  • आपको बार-बार चोट लगना या फिर किसी दुर्घटना का सामना करना. 
  • परिवार और मेहमानों का घर आना बद हो जाना
  • विवाह की बात बनते-बनते बिगड़ जाना
  • दिनभर परिवार के लोगों के बीच छोटी सी छोटी बात पर कलह होना 

पितृ दोष से बचने के उपाय

कुंडली से पितृ दोष  खत्म करने के लिए अमावस्या के दिन पितरों को श्राद्ध और तर्पण करना। 

  • श्राद्ध पक्ष के दौरान पितरों को ध्यान करके गायों को चारा खिलाएं। 
  • अगर आप श्राद्ध नहीं करते हैं तो पितृ दोष से निजात पाने के लिए नदी में काले तिल डालकर तर्पण करे। ऐसा करने से भी पितर प्रसन्न हो सकते हैं। 
  • अमावस्या के दिन पितरों का ध्यान करके वस्त्र और अन्न का दान करे। 
  • शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पण करे। इस जल में गुड़, लाल रंग का फूल और रोली डालकर लें। 
  • पीपल के पेड़ पर दोपहर के समय जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल जाकर चढ़ाएं और स्वर्गीय परिजनों का स्मरण कर उनसे माफी मांगते हुए आशीर्वाद लें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail