वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए भूमि चुनाव के बारे में। अगर आप मकान बनाने के लिये कोई जमीन देख रहे हैं तो भूमि खरीदते समय उसकी दशा-दिशा, आकार जानना बेहद जरूरी है। सही आकार में चुनी गई भूमि जहां लाभकारी होती है, वहीं भूमि का एक गलत चुनाव आपके सारे काम बिगाड़ सकता है। आज हम आपको विभिन्न आकृतियों की भूमि के बारे में बताएंगे।
जिस भूमि का आकार चौकोर हो, हाथी के समान फैला हो, गोल हो, भद्रपीठ, यानी जिसकी लम्बाई-चौड़ाई समान व मध्य भाग समतल हो, जो शिवलिंग के समान आकृति की हो और जिसमें कुम्भ, यानी घड़ा आदि दबा मिले, ऐसी भूमि बेहद शुभ होती है। कहते हैं ऐसी भूमि देवताओं को भी मुश्किल से मिलती है। सभी के लिये समतल भूमि शुभ मानी जाती है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक